16 करोड़ का इंजेक्शन, डेढ़ महीने की मोहलत... अयांश के पिता की भावुक अपील

 Trending:-
50-80% Off on Fashion, Beauty, Personal Care 
*Haircare:* Upto 60% Off | Starting at Rs 50 
*Top Brands:* Biotique, Mamaearth, Dove, Livon 

स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नामक की बीमारी से जूझ रहे 10 महीने के आयांश को 16 करोड़ के इंजेक्शन की आवश्यकता है। अयांश का परिवार पिछले 1 महीने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश में जुटे हुए हैं लेकिन अब तक मुलाकात नहीं हो पा रही है इस बीच अयांश के पिता ने सरकार से एक और अपील की है।
अयांश के पिता आलोक सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिन से हर रोज मुख्यमंत्री आवास में बात हो रही है आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी ने मुलाकात नहीं की इसीलिए आज जनता दरबार आए हैं ताकि किसी तरह से मुख्यमंत्री से मुलाकात हो जाए।
उसकी मां ने बताया कि क्राउड फंडिंग से अभी तक 6 करोड़ 25 लाख रुपयों जुट रहे हैं लेकिन अब क्राउड फंडिंग की रफ्तार धीरे हो गई है पिता ने बताया कि जिस रफ्तार से पैसे जुट रहे हैं उससे बहुत दिन लग जाएंगे और डॉक्टर के मुताबिक अगर आया उसको अगले डेढ़ महीने में इंजेक्शन लग जाएगा तो बच्चा जल्दी रिकवर हो जाए।
आयांश के पिता आलोक सिंह ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री से मांग कर रहा हूं कि मेरी जमीन सरकार ले ले और कुछ अपनी ओर से मिलाकर बच्चे कितने सिम की व्यवस्था कर दें। 
पिछले दिनों ही अयांश के परिवार वालों से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने मुलाकात की थी ,उन्होंने 10 महीने के बच्चे को गोद में ले लिया और उसको दुलार करते नजर आए।
अयांश के पिता आलोक कुमार सिंह और माता नेहा से मुलाकात के बाद तेज प्रताप ने केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीशकुमार की सरकार से अपील की कि वह अयांश की मदद करने के लिए सामने आए।
इसके पहले कई राजनेता भी बच्चे की मदद के लिए आगे आ चुके हैं पाटलिपुत्र से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नामक की दुर्लभ बीमारी से ग्रसित पटना के 10 महीने के आयांश की मदद की गुहार लगा चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Best Destination Places in India: 6 wonderful spots to visit assuming you need to keep away from the group ..

Mussoorie Tour Plan: 'Sovereign of Hills' These are 9 lovely places of Mussoorie, no not exactly the perspective on Paradise

Enormous volcanoes can bring ice age again on the planet ,new hypothesis