मोबाइल चार्जर ने ली 2 साल की बच्ची की जान इस देश में 1 साल में 355 की करंट से मौत
Trending
पूर्वी ब्राजील के शहर में चौंकाने वाली घटना हुई है , मोबाइल फोन के चार्जर को छूने के बाद एक 2 साल की बच्ची की मौत हुई स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक चार्जर में बिजली के झटके की वजह से मासूम की मौत हो गई।
50-80% Off on Fashion, Beauty, Personal Care
*Skincare, Bath & Body:* Upto 70% Off | Starting at Rs 59
*Top Brands:* Biotique, The Body Shop, Bath & Body Works
2 साल की मासूम बच्ची सारा अल्वेस डी अल्बुकर्क को भी बिजली का झटका लगने के बाद अस्पताल ले ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों की लाभ कोशिश के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सकता।
हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि जिस चार्जर से बच्ची को करंट लगा वह किसी मान्यता प्राप्त ब्रांड का था या नहीं स्थानीय मेयर इमानुएल गोम्स
मार्टिस फेसबुक पर मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि दी है।
बच्ची की मौत पर कई लोगों ने दुख जताया है सोशल मीडिया पर यूजर विवियन गोम्स फ्रीडास ने लिखा रेस्ट इन पीस छोटी सारा "अब तुम छोटे पंखों वाली एक नन्ही परी हो ऊपर से अपनी मां की देखभाल करो"
सेलिया पाइवा नाम की सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,
"ऐसे क्षण होते हैं जब हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिलते","मैं माता-पिता को यह सदमा सहने की शक्ति में लें इसकी कामना करती हूं भगवान उनके माता-पिता, रिश्तेदार और दोस्तों के पीड़ित दिलों को आराम दें"।
सारा की मौत तब हुई है जब ब्राजील में पिछले साल अकेले बिजली के झटके से 355 मौतें दर्ज की गई इस घटना से पहले एक 28 वर्षीय युवक की मौत भी करंट लगने की वजह से हो गई थी।
Comments