बहन ने अपने हाथ से बनाई राखी, भाई का गिफ्ट देख कर कोई नाराज
Raksha Bandhan special:-
सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बहन अपने भाई की कलाई पर हैंड मेड (handmade)राखी बांध रही है।
• भाई ने बहन के साथ किया प्रैंक
• गिफ्ट में दी सबसे मजेदार चीज
• वायरल हुआ भाई बहन का वीडियो
Explore Deals Of The Day on Fashion, Electronics, Personal Care etc.
New Delhi :- भाई बहनों की रिश्ते का प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन देशभर में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपने रिश्ते को मजबूत करती है सोशल मीडिया पर भाई-बहन का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में बहन को भाई पर प्रेम काफी भाई साबित होता पड़ गया।
रक्षाबंधन के इस मौके पर शेयर किया गया भाई बहन का यह मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक बहन अपने भाई के पास राखी लेकर आती है फिर उसको बताती है कि इस बार बाजार बंद होने के कारण उसने राखी अपने हाथों से तैयार की है इतना कहते हुए वह अपनी हैंड मेड राखी को भाई की कलाई पर बांध देती है।
भाई ने दिया नायाब तोहफा
बहन के राखी बांधते समय भाई भी तुरंत अपनी जेब से कुछ निकालकर बहन के हाथ पर रख देता है कागज का टुकड़ा रखकर बहन हैरानी में उसके बारे में पूछती है इस पर भाई उसे बताता है कि इस बार बैंक बंद होने की वजह से अपने हाथ से कागज का ही गिफ्ट की रकम लिखकर उसे दे रहा है यह देख कर बहन नाराज हो जाती है।
वायरल हुआ कॉमेडी वीडियो
इस कॉमेडी वीडियो को अब तक 12000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं कमेंट में लोग इस पर फनी इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं इस मजेदार वीडियो में भाई बहन की क्यूट बॉन्डिंग देखी जा सकती है।
Comments