बंदे ने चाकू की बजाय के केकड़े से काटी सब्जी लोग बोले :यह हुनर बाहर नहीं जाना चाहिए
Viral_news
दुनिया में ऐसा हुनर भरा पड़ा है कि जानोगे तो हैरान हुए बिना नहीं रह सकते । जबसे सोशल मीडिया आया है तब से लोगों का हुनर कूट-कूट कर बाहर आ रहा है और इसी वजह से जनता को रोज नए तरह तरह के वीडियो देखने को मिल रहे हैं।
ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसमें बंदे ने क्रिएटिविटी की हद पार कर दी ।
Anouk, Highlander, Sojjanya, Cross Court & more!
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक be_idoitic नामक पेज पर शेयर किया जा चुका है। जिसमें जुगाड़ टेक्नोलॉजी का शानदार इस्तेमाल किया गया है वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति ने केकड़े को एक हाथ से पकड़ कर रखा है और दूसरेेेे हाथ से वो एक भिंडी उठा केकड़ेेे के डंक में लगता है और केकड़ा अपने तेज तर्रार की वजह सेेेेे उस भिंडी को काट डालता है। केकड़ा इतनी सफाई सेे भिंडी काट रहा है कि देखकर लगता हैै कि उसे चाकूूू से काटा गया है।
केकड़ा काटने के लिए मशहूर है और उसके हुनर का इस्तेमाल करते हुए सब्जियां काटना भी इंसान का एक हुनर है , जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है इन कटी हुई भिंडी की सब्जी नहीं बनाई जा सकती क्योंकि इसमें केकड़े का डंक लग चुका है।
इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं :
• एक यूजर में केकड़ी की तरफ से लिखा हैं मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है मां
• कैसे कैसे दिमाग लगाते हैं लोग
• इस केकड़े को परमानेंट काम पर लगा लेना चाहिए
• उंगली पर ट्राई करो ना देखते हैं कि अलग होती है या नहीं
• यह टैलेंट इंडिया के बाहर नहीं जाना चाहिए कितनेे तेजस्वी लोग हैं।
Comments