तूफानी अंदाज में डोसा बनाते हैं ये शख्स आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
Viral News:-
दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा अक्षय सोशल मीडिया पर दिलचस्प वीडियो पोस्ट करते रहते हैं इस बार आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर सड़क किनारे दोसा बेचने वाले एक शख्स का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है।
यह शख्स अपने डोसा बनाने के काम में बिजली की तरह तेज दिखाई दे रहा है आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
*Ajio The Everthing on Sale is LIVE!*
40-70% Off on 2000 + Brands
आपको बता दें कि 28 सेकंड की क्लिप में एक शख्स तवे पर डोसा पकाते हुए दिख रहा है गौरव की बात है कि डोसा बनाने की उसकी स्पीड ऐसी है कि वह रोबोट को भी पीछे छोड़ सकता है।
कारोबारी आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है यह सज्जन काम में रोबोट को पीछे छोड़ सकते हैं मैं उसे बार-बार देख कर थक गया हूं अब तो मुझे भूख लग गई है।
वीडियो में डोसा बनाने वाले दुकानदार द्वारा डोसा को फ
खुरचते , मोड़ते और कई टुकड़ों में बांटते हुए दिलचस्प आनंद में देखा जा सकता है दुकानदार यह सब इतनी तेजी और फुर्ती के साथ कर रहा था की सबकी नजर उसी पर टिकी रह गई।
आनंद महिंद्रा ने तेजी से डोसा बनाने वाले दुकानदार के वीडियो को शेयर करते हुए उसकी तारीफ की है और उन्हें कहा कि यह शख्स रोबोट से भी तेज मसाला डोसा बना रहा है इस कुशलता के लिए उसे सलाम है, वीडियो इंटरनेट पर लाखों न्यूज़ के साथ वायरल हो गया है इस दुकानदर की जमकर तारीफ कर रहे हैं कुछ ने इसे रोबोट से तेज बताया तो कुछ नहीं कहा डोसा बनाते देखकर उन्हें भूख भी लग गई है।
Comments