सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह को IMDB पर मिली सबसे ज्यादा रेटिंग इन फिल्मों को पछाड़
Bollywood news:-
इस खबर के आने के बाद फिल्म शेरशह की टीम बेहद खुश हो गई। फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके लिए अपने दर्शकों को शुक्रिया कहा। सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है और इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्मम IMDB के पेज का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया गया है।टॉप पर है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म
शेरशाह को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग
सुपर हिट हुई शेरशाह
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेर शाह सुपर हिट साबित हुुुई है। शेरशााह अपनी केेेेे बाद से चर्चा में बनी हुई है दर्शकों को यह फिल्म बेेह पसंद आ रही है। इसी के साथ फिल्म शेरशाह IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है . IMDB पर इस फिल्म को 8.9 की रेटिंग मिली है जो अब तक की सबसे ज्यादा है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंस्टा स्टोरी
शेरशाह में आयुष शर्मा को बतौर लीड दिखाना चाहते थे सलमान खान प्रदूषण बोले यह गलत था।
यह फिल्में IMDB पर टॉप पर रही
शेरशाह की कहानी और एक्टर्स की परफॉर्मेंस के साथ-साथ फिल्म की म्यूजिक एल्बम भी दर्शकों को फेवरेट बन गए हैं इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हो चुके हैं और तो और फिल्म का गाना रात लंबिया रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। वैसे तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्में से पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों को पर बढ़िया रेटिंग मिल चुकी है आइए आपको बताएं कौन सी फिल्में है ।
Get Upto 90% Off Across Categories on Flipkart
ब्लैक फ्राईडे(2004):- 8.4
थ्री ईडियट्स(2009):- 8.4
तारे ज़मीन पर (2007):- 8.3
जाने भी दो यार (1983):- 8.3
चुपके चुपके (1975):- 8.2
खोसला का घोसला(2006) :-8.2
दंगल (2016):- 8.3
दिल बेचारा (2020) - 8.1
गाइड :- (1965) 8.3
Comments