शराबी पति के पीछे कैंची लेकर पड़ गई पत्नी, सड़क पर दौड़ाया, वीडियो हुआ वायरल
Viral_ News

शराब पीकर रोज घर आना और पत्नी के साथ मारपीट करना पति को महंगा पड़ गया. गुस्साई पत्नी कैंची उठाकर पति के पीछे पड़ गई. पत्नी का ये रूप देखकर पति का पूरा नशा उतर गया और घर से बाहर भाग गया लेकिन पत्नी ने सड़क पर ही उसके पीछे भागने लगी बीच सड़क में पति और पत्नी के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Hey look, I found an amazing deal for you!
Mamaearth Ubtan Range: *Flat 20% Off + Flat 5% Off* on Prepaid Orders | *Code: MAMA20*
महाराष्ट्र के अकोला से पति और पत्नी के बीच हुए झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया गया है कि शराब पीकर घर आने वाला पति छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्नी के साथ मारपीट करता था । दो दिन पहले कुछ ऐसा ही हुआ था पति शराब के नशे में घर आया और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार तरीके से अपनाने लगा परंतु इस बार पत्नी शांत नहीं रही ।
रोज पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने कैंची उठा ली. पत्नी ने कैंची से जैसे ही हमला किया, तो पति का नशा उतर गया. उसने घर से बाहर दौड़ लगा दी, लेकिन पत्नी ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा और उसके पीछे दौड़ते हुए सड़क पर आ पहुंची।
पत्नी ने पति पर कैंची से हमला कर उसे घायल कर दिया था. पति का खून बह रहा था. इसके बाद भी पत्नी आक्रामक होती नजर आई. बीच सड़क पर ही पति थक कर बैठ गया. ... पीछे से पत्नी भी आ गई दोनों के बीच वहां पर फिर झगड़ा होने लगा।
इस दौरान लोगों ने दोनों के बीच बचाव करवाया पत्नी के सिर पर खून सवार था वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी लोगों ने उसके पति को उसकी पत्नी से दूर करवाया इसके बाद भी वह पति पर लगातार हमलावर करती रही उसके हाथ से लोगों ने कैंची छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उसने कैंची किसी को भी नहीं दी।
लोगों की सूचना पर सिविल लाइन थाने से पुलिस कर्मी रवि यादव मौके पर पहुंच गए. पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई, जहां घायल पति को मेडिकल के लिए भेज दिया ... वहीं सूचना के बाद दोनों के परिवार वाले खाने आ गए थाना अध्यक्ष भानु प्रताप ने बताया कि दोनों के बीच समझौता कराकर दोनों के घर वाले अपने साथ घर ले गए ।
Comments